पश्चिमी सिंहभूम, अनिल तिवारी : बंदगांव- चक्रधरपुर के पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया. सार्वजानिक रूप से आयोजित इस सांस्कृतिक अनुष्ठान में भारी संख्या में आदिवासी युवक-युवती समेत बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. दिउरी स्नान के बाद सरना स्थल देशाउली में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की गई. सबसे पहले दिउरी ने परंपरानुसार स्नान किया. इसके बाद देशाउली के लिए प्रस्थान किया. देशाउली में पूजा प्रारंभ हुआ. जबकि शाम में सुसुन-दुरेंग का दौर चला. कार्यक्रम के अंत में आंगतुकों के बीच खिचड़ी व प्रसाद का वितरण भी किया गया. इसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष ने समापन की घोषणा की.
संबंधित खबर
और खबरें