पश्चिमी सिंहभूम में धूमधाम से मनाया गया मागे पर्व, विधायक दशरथ गागराई ने मांदर की थाप पर लोगों को झूमाया

पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासी मित्र मंडल में हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व मनाया गया. भारी संख्या में आदिवासी युवक-युवती समेत बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुये. साथ ही मांदर की थाप कर समाज के लोगों को झुमायें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 10:21 AM
feature

पश्चिमी सिंहभूम, अनिल तिवारी : बंदगांव- चक्रधरपुर के पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया. सार्वजानिक रूप से आयोजित इस सांस्कृतिक अनुष्ठान में भारी संख्या में आदिवासी युवक-युवती समेत बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. दिउरी स्नान के बाद सरना स्थल देशाउली में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की गई. सबसे पहले दिउरी ने परंपरानुसार स्नान किया. इसके बाद देशाउली के लिए प्रस्थान किया. देशाउली में पूजा प्रारंभ हुआ. जबकि शाम में सुसुन-दुरेंग का दौर चला. कार्यक्रम के अंत में आंगतुकों के बीच खिचड़ी व प्रसाद का वितरण भी किया गया. इसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष ने समापन की घोषणा की.

वहीं मौके पर उपस्थित लोग मागे पर्व के उल्लास में झूमने लगे. जहां पर अतिथि के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय गागराई, भाजपा नेता विजय मेलगांडी, गब्बर सिंह हेंब्रम, झामुमो नेता चमरु जामुदा आदि मौजूद थे. इनके द्वारा मांदर थाप कर समाज के लोगों को झुमाया. लोक सांस्कृतिक और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धार्मिक धुन पर लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर पर्व की ख़ुशी में घंटों झूमते रहे. मिलन समारोह में आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक परिधान पहनकर शामिल हुए. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुखराज सुरीन ने लोगों से आह्वान किया कि आगामी 5 मार्च को रांची के मोरहाबादी में होने वाले महाजुटान के लिए हर घर से कम-से-कम एक सदस्य को रैली में अवश्य शामिल होना है.

साथ ही लोगों को 3 मार्च को आयोजित होने वाले बा पोरोब के लिए आयोजन समिति की ओर से आमंत्रित भी किया गया. इस अवसर पर गणेश कुदादा, जगन्नाथ बाहंदा, प्रेम सिंह डांगिल, मनीष बांदिया, मधु डांगिल, मंजू हेस्सा, रबिंद्र गिलुवा, सत्यजीत हेम्ब्रोम, पंकज बांकिरा, मदन बोदरा, सुरेश हेम्ब्रोम, अंजिता लागुरी, हेमंत सामड, सुमी लागुरी, सिद्धार्थ जामुदा, सरस्वती हेस्सा, देवराम पाट पिंगुवा, बनमाली मुर्मू, गीता मेलगांडी समेत समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने किया बम विस्फोट, पंचायत भवन और पुलिया को उड़ाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version