Ganesh Jayanti 2024 Date: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है. गणेश जयंती इस साल 13 फरवरी को है. गणेश जयंती को माघ विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी जैसे नामों से भी जाता है, इस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ व्रत रखने का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 12 फरवरी 2024 शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, इस बार गणेश जयंती 13 फरवरी दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें