Home Badi Khabar Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष

Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष

0
Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष

Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि है. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ है. हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंजायमान हैं. झारखंड के दे‍वघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर, दुमका के बासुकिनाथ धाम, रांची के पहाड़ी मंदिर व चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर समेत अन्य शिवालयों में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया. सुबह से भी श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचने लगे हैं. कई श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, तो कुछ भक्तों ने रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.

सहस्त्रशिवलिंगम को जलाभिषेक

झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. माता का दर्शन कर भक्त सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक कर रहे हैं, जलाभिषेक व रूद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी है. हर-हर महादेव के जयघोष से शिव मंदिर गूंज रहा है. लोग सहस्त्रशिवलिंगम पर दूध, जल, धतूरा, बेलपत्र चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. सुबह चार बजते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. महाशिवरात्रि को लेकर हर वर्ग के लोगों में उत्साह दिख रहा है. मंदिरों के आस-पास मेले सा नजारा है.

Also Read: Indian Railways News: ट्रेनों में पहले की तरह मिलेगा जनरल टिकट, सीट आरक्षित करने की नहीं है जरूरत
शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के शहरी व रेलवे इलाके के दर्जनों शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. चक्रधरपुर के आरपीएफ शिव मंदिर आरई कॉलोनी में महाशिवरात्रि का मुख्य आकर्षण है. शिव मंदिर तक पहुंचने वाली सभी सड़कों में विद्युत साज सज्जा किया गया है. चक्रधरपुर के पोटका सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर, इतवारी बाजार शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, बारहखोली शिव मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित शिव मंदिर समेत दर्जनों शिवालय हैं.

Also Read: Jharkhand News: बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों से एक बार फिर हुआ गुलजार, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

रिपोर्ट: विजय शर्मा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version