Odisha News Today: रेलनगरी बंडामुंडा के तिलकानगर से रोजगार की आस में महाराष्ट्र जाने के बाद वहां के देवगढ़ में बंधक बने नौ युवकों को गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ने मुक्त करा लिया है. इनमें से दो युवकों को उनके दो रिश्तेदार आकर वहां से आकर अपने साथ ले गये हैं. बाकी सात युवकों को पुलिस की ओर से बस में बिठाकर मुंबई रवाना कर दिया गया है. 12 घंटे में मुंबई पहुंचने के बाद वहां से वे लोग ट्रेन से राउरकेला के लिए निकलेंगे. इसका पता चलने से इन युवकों के परिजनों में हर्ष देखा जा रहा है तथा वे उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन युवकों को महाराष्ट्र में एक जहाज में काम कराने के नाम पर लिया गया था.लेकिन यह युवक वहां पर उनका उत्पीड़न होने को लेकर काम नहीं करने तथा वापस भेजने की बात कहने के बाद भी उन्हें वहां पर बंधक बनाकर रखा गया था. किसी तरह इन युवकों ने वीडियो बनाकर साेशल मीडिया में वायरल करने के बाद उनके परिजनों को इसका पता चलने से पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें