Mahindra की बड़ी 7 सीटर कारों पर 1 लाख रुपये की भारी छूट!

भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.14 लाख रुपये तक जाती है. यह एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) वेरिएंट में आती है. वहीं, सबसे पुराना मॉडल बोलेरो की कीमत करीब 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 10.79 लाख रुपये जाती है.

By KumarVishwat Sen | February 8, 2024 11:06 AM
an image

Mahindra Bolero Discount Offers: अगर आप अपने परिवार के लिए गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बिल्कुल सही कर रहे हैं. यह गाड़ी खरीदने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि कार बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने मॉडलों पर फरवरी 2024 में भारी छूट दे रही हैं. इसके साथ ही, कुछ एक्सेसरीज फ्री में दे रही हैं. इसी दौरान देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भी अपने पॉपुलर मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इन मॉडलों में महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो, एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 400 ईवी शामिल हैं. सबसे बड़े फायदे की बात यह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा बोलेरो के दोनों मॉडलों पर सबसे अधिक डिस्काउंट दे रही है. आइए, जानते हैं कि महिंद्रा बोलेरो के किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है और उनकी खासियत क्या है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा बोलेरो नियो पर कंपनी की ओर से करीब 1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. यह छूट महिंद्रा बोलेरो एन10 और एन10 (ओ) पर दी जा रही है. इसके तहत नकदी और कॉरपोरेट दूट के लिए एक्सेसरीज और वारंटी पर भी लाभ दिया जा रहा हैं. वहीं, बोलेरो नियो के निचले वेरिएंट एन4 और एन8 ट्रिम्स पर करीब 69,000 रुपये और 84,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा, एमवाई एन4 और एन8 पर 46,000 रुपये और 54,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जबकि 2024 एन10 और एन10 (ओ) पर करीब 73,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

महिंद्रा बोलेरो नियो की क्या है खासियत

आपको बता दें कि भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.14 लाख रुपये तक जाती है. यह एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) वेरिएंट में आती है. यह 7 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें थर्ड रो पर ट्विन जंप सीटें मिलती है. इसके इंजन की बात करें, तो बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 एनएम (प्लस 20 एनएम) का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाता है. इसके टॉप वेरिएंट एन10 (ओ) के साथ मेकेनिकल लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल भी दिया गया है.

महिंद्रा बोलेरो नियो के फीचर्स और मुकाबला

महिंद्रा बोलेरो नियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री और थार वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीटों पर आइएसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी मोनोकॉक एसयूवी से है.

बोलेरो नियो के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर कार बोलेरो पर टॉप-स्पेक बी6 (ओ) ट्रिम करीब 98,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं, इसके निचले वेरिएंट बी4 और बी6 पर 75,000 रुपये और 73,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, बोलेरो के बी4, बी6 और बी6 (ओ) के M24 मॉडलों पर फरवरी 2024 में 61,000 रुपये, 48,000 रुपये और 82,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. एंट्री-लेवल बोलेरो बी2 पर फरवरी 2024 में कोई ऑफर नहीं है. फिलहाल, बोलेरो बिक्री पर महिंद्रा का सबसे पुराना मॉडल है.

महिंद्रा बोलेरो की क्या है खासियत

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सबसे पुराने मॉडल बोलेरो की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 10.79 लाख रुपये जाती है. यह गाड़ी बी4, बी6 और बी6 (ओ) तीन वेरिएंट में आती है. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. महिंद्रा बोलेरो में एमहॉक डी75 1.5 लीटर डीजल दिया गया है, जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जो टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.

महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और मुकाबला

महिंद्रा बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version