फीचर में होगा अहम बदलाव
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के फीचर में अहम बदलाव किए जा सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप वेरिएंट में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिल सकती है, जो 7.0 इंच की स्क्रीन की जगह लेगी. इसके अलावा, इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन में दूसरे फीचर्स के अलावा वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी शामिल किया जा सकता है. संभावना यह भी है कि यह वही यूनिट होगी, जो अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में भी दिखाई देगी. इसके अलावा, एक्सयूवी400 ईवी में एडीएएस या 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स एड नहीं किए जा सकेंगे.
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की प्राइस और कलर
भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 19.39 लाख रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट में आती है, जिसमें ईसी और ईएल वेरिएंट शामिल हैं. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. इसके बूट स्पेस की बात करें, तो एक्सयूवी400 ईवी में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वहीं, यह एसयूवी पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू में आती है. इसमें सभी ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड के साथ मिलते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक में आती है, जिसमें 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है. इनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड दिए गए हैं.
Also Read: किआ इंडिया ने Seltos Facelift की कीमतों में की कटौती, लेकिन फीचर्स को किया गायब
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की चार्जिंग
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में लगी बैटरी को 7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं. 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है. एक्सयूवी400 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है.
Also Read: महिंद्रा XUV400 EV फेसलिफ्ट नेक्सन प्राइम और हुंडई कोना का दबदबा करेगी खत्म! टेस्ट के दौरान की गई स्पाई
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के फीचर्स और मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार में फिलहाल 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियरव्यू कैमरा, दो ट्वीटर, क्रूज कंट्रोल और बूट लैंप जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का मुकाबला टाटा नेक्सन प्राइम और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से है. इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है.
Also Read: Mahindra XUV 400 EV पर 4.20 लाख तक का डिस्काउंट, Tata Nexon की बढ़ी परेशानी!