मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में पूर्व फौजी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले उसे गोली मारी गई, इसके बाद फावड़े से गर्दन काट दी. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घिरोर क्षेत्र के शाहंजाहापुर के गांव नगला आशा में पूर्व फौजी रामसनेही आलू के खेत में काम कर रहे था. बताया गया है कि उसी समय उसे गोली मार दी गई. इसके बाद भी हमलावरों का दिल नहीं भरा तो फावड़े से गर्दन पर प्रहार कर गला काट दिया. हमलावर जघन्य वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हत्या से जुड़ी वारदात की जानकारी होते ही जिले के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं त्यौहार के दूसरे दिन गांव में हुई जघन्य वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मृतक का पुराने विवाद के चलते गांव में रंजिश चल रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें