गिरिडीह में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 3 युवकों की मौत, 2 महिलाएं गंभीर

Road Accident: बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दामोदरडीह के पास कल मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Dipali Kumari | July 2, 2025 8:55 AM
an image

Road Accident | बेंगाबाद, अशोक शर्मा: बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दामोदरडीह के पास कल मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 2 महिलाओं की हालत गंभीर है. कार के भी परखच्चे उड़ गये हैं.

ट्रक चालक फरार

घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को सदर अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं का इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद ट्रक चालक फिटकोरिया स्थित एक पेट्रोल पंप में ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आषाढ़ी पूजा करने गयी थी महिलाएं

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवडिहा ओपी थाना क्षेत्र के जंगरीडीह गांव से तीन युवक और दो महिलाएं महुआर गांव में अपने रिश्तेदार के घर आषाढ़ी पूजा करने गयी हुई थी. देर रात सभी खाना खाकर कार से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच मधुपुर की ओर जा रही ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल से अलग होंगे दो प्रखंड, शुरू होगी पुटूस उखाड़ो, घास लगाओ योजना, बोले DFO नीतीश कुमार

झारखंड में 109 साल पुरानी खदान क्यों पूरी तरह कर दी गयी बंद?

स्कूलों के आसपास नहीं बिकेगी मांस-मछली, तंबाकू की खरीद-बिक्री पर भी रोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version