Makar Sankranti 2021 : बड़कागांव के तिलकुट बाजार में बढ़ी रौनक, सोंधी खुशबू लोगों को कर रही आकर्षित, जानें मार्केट का भाव
Makar Sankranti 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News : मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के तिलकुट बाजार में रौनक लौट आयी है. प्रखंड के हर क्षेत्र में तिलकुट मिलने लगा है. मकर संक्रांति में तिलकुट के साथ-साथ दही व चूड़ा की काफी मांग रहती है. बाजार में खोआ, ड्राई फूड, ईलाइची समेत अन्य फ्लेवर वाला तिलकुट ही बनाया जा रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 5:38 PM
Makar Sankranti 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के तिलकुट बाजार में रौनक लौट आयी है. प्रखंड के हर क्षेत्र में तिलकुट मिलने लगा है. मकर संक्रांति में तिलकुट के साथ-साथ दही व चूड़ा की काफी मांग रहती है. बाजार में खोआ, ड्राई फूड, ईलाइची समेत अन्य फ्लेवर वाला तिलकुट ही बनाया जा रहा है.
इस मौके पर दूध और दही की काफी डिमांड रहती है. इसके लिए डेयरी से दूध की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं, बड़कागांव की संजय स्वीट एवं गुप्ता चाय दुकान में दूध, दही व खोआ की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान तिलकुट विक्रेता राहुल गुप्ता और चूड़ा विक्रेता विजय खंडेलवाल ने क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व पर उपयोग होने वाले सामानों का भाव भी बताया.
तिलकुट व चूड़ा के भाव
सामान : रुपये (प्रति किलो) चीनी तिलकुट : 200 से 220 गुड़ तिलकुट : 220 से 240 खोआ तिलकुट : 300 ड्राई फुट तिलकुट : 250 बासमती चूड़ा : 65 मोटा चूड़ा : 35 पतला चूड़ा : 35 खजूर गुड : 40 तिलपट्टी : 40 रुपये प्रति पैकेट भेली गुड : 25 रुपये प्रति ढेला
रेवड़ी : 40 से 50 रुपये प्रति पैकेट तिल बिस्कुट : 130 से 150 रुपये प्रति पैकेट गजक : 120 रुपये प्रति पैकेट सफेद तिल का लड्डू : 140 से 150 रुपये प्रति पैकेट काला तिल का लड्डू : 150 रुपये प्रति पैकेट रामदाना का लाई : 25 रुपये प्रति पैकेट बादाम लड्डू : 20 रुपये प्रति पैकेट चूड़ा लड्डू : 20 रुपये प्रति पैकेट