Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति सबसे शुभ हिंदू त्योहारों में से एक है. जिसका बहुत महत्व है और इसे बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाता है. लेकिन इस बार यह पर्व 15 जनवरी, 2023 रविवार को पड़ रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार संक्रांति तिथि 15 जनवरी को 8:57 बजे रहेगी. लोहड़ी के एक दिन बाद मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस अवसर पर 14 जनवरी से राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर में आयोजित तीन दिवसीय गर्म जल मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई सामान आ चुके हैं, जिसे मेला परिसर में लगाया जा रहा है. इसमें टॉय ट्रेन, हिंडोला व खिलौने की दुकान शामिल है. वहीं लोहे व लकड़ी से बने सामानों की दुकानें भी लग रही है. वहीं मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ की भी कई दुकानें दो दिन पूर्व से ही लगनी शुरू हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें