Also Read: Makar Sankranti 2024 में राशि अनुसार करें दान, प्राप्त होगा पितरों का आशीर्वाद
इस दिन से खरमास समाप्त होंगे और सभी शुभ कार्य आरम्भ हो जायेगा. मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य पूजन के लिए तथा दान -पुण्य के लिए बहुत ही उतम माना जाता है. ऐसे तो वर्ष में बारह संक्रांति मनाया जाता है लेकिन मकर का संक्रांति का विशेष महत्व दिया हुआ है. इस दिन दान -पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि के राशि में प्रवेश करेगे यानि सूर्य शनि के घर में जायेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य तथा शनि एक दुसरे को शत्रु मानते है लेकिन जब दोनों एक साथ होते है सूर्य अपना क्रोध खत्म कर लेते है जिसे विशेष राशियों को भाग्य चमक जायेगा.
कब मनाये मकर संक्रांति का त्योहार
पंचांग के अनुसार 15 जनवरी 2024 को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर सूर्य धनु राशि से निकलर मकर राशि में गोचर करेंगे. जिसके कारण मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा.
मकर संक्रांति का पुण्य काल
सुबह 06:38 से 05 :20 संध्या तक रहेगा
समय अवधि 10 घंटा 43 मिनट
मकर संक्रांति का महापुण्य काल
सुबह 06:38 मिनट से 08 :25 सुबह
मकर संक्रांति पर बन रहा है सुबह संयोग
15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर बन रहा है रवि योग तथा वरियान योग तथा दिन सोमवार पर रहा है
वरियान योग प्रातः 02:40 से रात्रि 11:15 मिनट (15 जनवरी 2024)
रवि योग सुबह 07:15 से 08:07 सुबह (15 जनवरी 2024)
मकर संक्राति पर दान क्या करें
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान करे ,तिल, गुड का दान करे एस दिन अगर वस्तु का दान करते है जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे .मकर संक्रांति के दिन सूर्य तथा शनि की वस्तुओं को दान करना चाहिये .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847