Gangasagar Mela : ममता बनर्जी 3 जनवरी को जायेंगी गंगासागर, करेंगी प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले में लोगों के लिए सागर दर्शन और सागर संग्रहालय की भी सुविधा रहेगी है, जहां गंगासागर से संबंधित विभिन्न तथ्यों को संग्रहित किया गया है, जिसे मेले में आनेवाले श्रद्धालु देख सकेंगे.
By Shinki Singh | December 28, 2023 1:11 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) गंगासागर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन जनवरी को गंगासागर जा रही हैं. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंच रही हैं. बताया गया है कि तीन जनवरी को सागरद्वीप पहुंचने के बाद वह वहां कपिल मुनि मंदिर के महंत व जिला के प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री वहां कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी. चार जनवरी को मुख्यमंत्री दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगी और वहां कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चार जनवरी की रात को कोलकाता वापस लौट आयेंगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह स्वयं सागरद्वीप जायेंगी. हालांकि, मुख्यमंत्री वहां ज्यादा दिनों तक नहीं रूकेंगी, जिससे मेले की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न हो.
श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेंगी ई-सेवाएं
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना काल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगासागर मेला के लिए ई-सेवा शुरू की थी, जो इस बार भी जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गंगासागर मेला में देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं, हालांकि, मेला के दौरान कई तीर्थ यात्री यहां नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी सुविधा के लिए इस बार भी ई-सेवाएं जारी रहेंगी, जिसके तहत लोगों को ई-स्नान और ई-पूजा की सेवाएं दी जायेंगी. ई-स्नान के तहत लोग ऑनलाइन के जरिये गंगासागर के पवित्र जल की बुकिंग कर पायेंगे, जबकि ई-पूजा के माध्यम से लोग ऑनलाइन गंगासागर के प्रसाद का ऑर्डर दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेला में इस बार क्यूआर कोड सिस्टम भी लागू रहेगा. राज्य के पर्यटन सहित अन्य विभागों ने मिल कर एक विशेष क्यूआर कोड तैयार किया है, जिस पर स्कैन करने से गंगासागर मेला के मैप व सड़कों के बारे में जानकारी मिल पायेगी. यह सिस्टम पहली बार गंगासागर मेला में शुरू किया जा रहा है.