Mamata Banerjee को कैसे लगी चोट, स्पष्ट बताएं – नंदीग्राम मामले पर ECI ने मांगी Detail Report
Mamata Banerjee Injury update : चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय द्वारा नंदीग्राम मामले में भेजी गई रिपोर्ट से असंतुष्ट है. आयोग ने रिपोर्ट के कई तथ्यों से संतुष्ट नहीं है, जिसके कारण विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी को कैसे चोट लगी है, इसके बारे में बताया जाए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 1:00 PM
नंदीग्राम के बरुलिया में ममता बनर्जी के ऊपर हुए कथित हमले मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की रिपोर्ट से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. आयोग ने रिपोर्ट में चश्मदीद गवाहों के ऊपर भी सवाल उठाया है. आयोग ने इसी के साथ सीएस से आज शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय द्वारा नंदीग्राम मामले में भेजी गई रिपोर्ट से असंतुष्ट है. आयोग ने रिपोर्ट के कई तथ्यों से संतुष्ट नहीं है, जिसके कारण विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी को कैसे चोट लगी है, इसके बारे में बताया जाए.
विशेष पर्यवेक्षक सौपेंगे रिपोर्ट- इधर, ममता बनर्जी पर के चोट मामले में आज चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विवेक दुबे आज अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे. दोनों को आयोग की ओर से इस मामले की जांच के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद आयोग कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर सकती है.
मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में कही है ये बात- सीएस ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसके अनुसार वहां मुख्यमंत्री को देखने के लिए आम लोग व समर्थकों की काफी भीड़ थी. हालांकि, मुख्यमंत्री के पैर में चोट कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. रिपोर्ट में सिर्फ यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी जब वहां से गुजर रही थी, तो वहां अत्यधिक भीड़ थी.