Home Badi Khabar बंगाल चुनाव 2021 : PM Modi की रैली पर ममता बनर्जी का सवाल, पूछा – ECI कहां पर है?

बंगाल चुनाव 2021 : PM Modi की रैली पर ममता बनर्जी का सवाल, पूछा – ECI कहां पर है?

0
बंगाल चुनाव 2021 : PM Modi की रैली पर ममता बनर्जी का सवाल, पूछा – ECI कहां पर है?

बंगाल में विधानसभा के 30 सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के जयनगर और उलूबेड़िया की रैली को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी की रैली चुनाव के दिन क्यों हो रही है? इसपर चुनाव आयोग एक्शन क्यों नहीं ले रही हैं.

नंदीग्राम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि जब बंगाल में चुनाव हो रहा है, तो ऐसे दिन में पीएम मोदी की रैली क्यों हो रही है. ममता ने आगे चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया. तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग इसपर चुप क्यों है? क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?

नंदीग्राम में जीत का किया दावा- ममता बनर्जी नंदीग्राम में जीत दावा किया है. ममता ने कहा कि हम यहां आसानी से जीत रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में अब हर सीट नंदीग्राम है. टीएमसी चीफ ने आगे कहा कि नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं.

पीएम मोदी की रैली- पीएम मोदी आज बंगाल में दो रैली को संबोधित किया. पीएम ने पहली रैली दक्षिण 24 परगना में संबोधित किया. दक्षिण 24 परगना के चार सीट पर आज चुनाव है. वहीं पीएम उलूबेड़िया में भी एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने रैली में दावा किया कि दो मई को बंगाल से ममता की सरकार चली जाएगी.

Also Read: Small Savings Scheme : ‘चुनाव ने बचा ली आम आदमी की सेविंग’, प्रियंका गांधी ने यूं कसा मोदी सरकार पर तंज

Posted By : Avinish kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version