Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की सड़क दुर्घटना के बाद पहली तस्वीर आई सामने, जानें सीएम ने क्या कहा…
मुख्यमंत्री के पूर्व बर्दवान जिला प्रशासनिक सभा मंच से कार्यक्रम खत्म करके वहां से जीटी रोड पर जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी. सिर और पैर में चोट लगने की खबर है. हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी.
By Shinki Singh | January 26, 2024 3:56 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सिर व पैर पर चोट आ गई थी. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहली तस्वीर सामने आई है. हालांकि इस दौरान सीएम ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से उनके कार का एक्सीडेंट हुआ था अगर जनता का प्यार उनके साथ ना होता तो वह सुरक्षित नहीं होती. जनता का प्यार ही है जो वह आज सुरक्षित है. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा जनता के हित में कार्य करती है.
कैसे हुआ था एक्सीडेंट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में चोट आई है. बर्दवान से कोलकाता लौटते समय खराब मौसम की वजह से यह दुर्घटना हुई है. ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर की बजाय कार से कोलकाता लौट रहीं थीं. रास्ते में उनके काफिले के सामने अन्य कार आ गई, जिसकी वजह से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. फलस्वरूप ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई. उन्हें तत्काल कोलकाता रवाना कर दिया गया. मुख्यमंत्री के पूर्व बर्दवान जिला प्रशासनिक सभा मंच से कार्यक्रम खत्म करके वहां से जीटी रोड पर जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी. सिर और पैर में चोट लगने की खबर है. हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी.
पहले यह सोचा गया था कि सीएम का काफिला बर्दवान से सीधे एसएसकेएम अस्पताल जाएगा. लेकिन देखा गया है कि मुख्यमंत्री चोट की परवाह किए बिना सीधे नबन्ना चली गई. मुख्यमंत्री को पिछले साल 27 जून को जलपाईगुड़ी सभा से हेलीकॉप्टर से बागडोगरा पहुंचना था. लेकिन मुंबई की एक कंपनी से किराये पर लिया गया हेलीकॉप्टर बीच रास्ते में ही खराब हो गया. तूफान में हेलीकॉप्टर की गति को देखते हुए आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. एक बार फिर ममता बनर्जी को अचानक चोट लग गई.