महिला आयोग के दल ने संदेशखाली का दौरा किया
पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने सोमवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली में ‘तनावग्रस्त इलाकों’ का दौरा किया और उन महिलाओं से बात की जिन्होंने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शेख अभी फरार है. आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय और एक अन्य सदस्य ने संदेशखाली में कई महिलाओं से बातचीत की. संदेशखाली में इन आरोपों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
Also Read: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा, संदेशखाली पुलिस छावनी में बदली, इंटरनेट ठप, माकपा नेता हिरासत में
प्रदर्शनकारी महिलाओं से की बात
गंगोपाध्याय का कहना है कि, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और उनकी शिकायतों पर गौर किया है. अब, हम उनके आरोपों की जांच करेंगे. मैंने पुलिस से इस पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने दावा किया है कि शाहजहां शेख और उसके “गिरोह” ने उनका यौन उत्पीड़न करने के अलावा, जमीन के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है. उन्होंने पिछले महीने से फरार शाहजहां को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
Also Read: WB :बकाया फंड चुकाने की मांग को लेकर महिलाओं ने संदेशखाली जाते समय राज्यपाल की गाड़ी के सामने किया प्रदर्शन
शेख शाहजहां अभी भी फरार
शेख शाहजहां उस वक्त फरार हो गया था जब कथित राशन घोटाले में उसके घर पर छापा मारने गई ईडी की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र भेजकर संदेशखाली में आरोपों को लेकर 48 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट देने को कहा है.
Also Read: संदेशखाली हिंसा के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, माकपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में आज 12 घंटे का बंद