Mamata Banerjee : नेताजी फाइल को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा कहां गये सुभाष

हमने नेताजी से संबंधित 64 फाइलें जारी कर दी हैं. लेकिन केंद्र ने नेताजी से संबंधित फाइलों जारी नहीं की है. इस दौरान ममता ने कहा कि भाजपा ''नेताजी'' को भूल गयी है.हमें उनकी मृत्यु की तारीख नहीं पता.

By Shinki Singh | January 23, 2024 6:44 PM
an image

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके लापता होने के रहस्य को लेकर केंद्र सरकार पर सीधे हमला बोला.

ममता ने कहा: ””नेताजी कहां गये?”” किस अँधेरे में? अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह कैसे गायब हो गये. हमें उनकी मृत्यु की तारीख नहीं पता.

हमने नेताजी से संबंधित 64 फाइलें जारी कर दी हैं. लेकिन केंद्र ने नेताजी से संबंधित फाइलों जारी नहीं की है. इस दौरान ममता ने कहा कि भाजपा ”नेताजी” को भूल गयी है.

मंगलवार को नेताजी की जयंती पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रेड रोड स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

ममता ने कहा ”” नेताजी द्वारा प्लानिंग कमीशन को शुरू किया गया था. जिसे बदल कर अब केंद्र सरकार ने नीति आयोग चला रही है. जिसकी ना तो कोई नीति है ना ही कोई कमीशन.

यह एक मोम की गुड़िया की तरह है.” ज्ञात हो कि नेताजी की 125 वीं जयंती से पहले ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के पास मौजूद गायब फाइलें जारी की थी.

अब नेताजी की 127 वीं जयंती पर वह अफसोस व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ””हमें तो नेताजी की मौत की तारीख भी नहीं पता.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग नेताजी की अस्थियों (राख) जापाना से लाने की बात कर रहे हैं. पर हमे राख नहीं चाहिए, हमे जिंदा नेताजी चाहिए.

जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी की देशभक्ति के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की.

 देश भर में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती मनायी गयी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version