बंगाल में रात्रि 9 बजे के बाद Khela Hobe होगा शुरू, ममता बनर्जी की पार्टी के नेता अनुव्रत मंडल का विवादित बयान

Mamata Banerjee news |Mamata Banerjee leader Anubrata Mondal Khela Hobe |Check khela hobe slogan by Anubrata Mondal leader of Mamata banerjee : लोग खेला होबे पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि बंगाल में रात 9 बजे के बाद खेला होगा और ये खेला सभी लोग देखेंगे. हालांकि खेला होबे के मतलब पूछे जाने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 4:40 PM
feature

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले राज्य की राजनीतिक में खेला होबे का नारा जोर शोर से गूं‍जने लगा है. अब वहीं इस नारे को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी के नेता अनुव्रत मंडल ने विवादित बयान दिया है. अनुव्रत मंडल ने कहा है कि बंगाल में रात 9 बजे के बाद ही खेला होगा. उन्होंने कहा कि इस खेला पूरी बंगाल की जनता देखेगी.

वीरभूम टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा कि लोग खेला होबे पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि बंगाल में रात 9 बजे के बाद खेला होगा और ये खेला सभी लोग देखेंगे. हालांकि खेला होबे के मतलब पूछे जाने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. बता दें कि पहली बार अनुव्रत मंडल ही खेला होबे का नारा लगाया था.

मदन मित्रा ने भी कहा खेला होबे- अनुव्रत मंडल के बाद टीएमसी के एक और नेता मदन मित्रा ने भी खेला होबे को दोहराया है. मदन मित्रा ने कहा कि खेला होबे के लिए माल मसाला चाहिए होता है. में आपलोगों‍ की भआवना को समझ रहा हूं. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि खेला के लिए माल मसाला आप लोगों के पास पहुंच जाएगा.

बताते चलें कि बुधवार को हुगली की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है. हम हिंसक नहीं हैं. लेकिन, हमें छेड़ोगे, तो हम उसका प्रतिकार करेंगे. जवाब देंगे. बंगाल के चुनाव में खेला होबे, बीजेपी देश थेके विदाय नेबे. यानी बंगाल के चुनाव में खेला होगा. भाजपा देश से विदा लेगी.

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version