कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले सोमवार (18 जनवरी) को तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में जनसभा करेंगी, तो शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री के गढ़ दक्षिण कोलकाता में पदयात्रा करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे. नंदीग्राम के भूमिपुत्र शुभेंदु के गढ़ में ममता बनर्जी क्या बोलेंगी, इस पर पूरे राज्य की नजर है.
ममता बनर्जी जिस समय नंदीग्राम में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में अपनी राय नंदीग्राम में रखेंगी, उसी समय दक्षिण कोलकाता में मुख्यमंत्री के गढ़ में शुभेंदु पदयात्रा और जनसभा करेंगे. पूरे राज्य को इस बात का इंतजार रहेगा कि ममता बनर्जी के गढ़ में नंदीग्राम के नेता क्या बोलते हैं.
ममता और शुभेंदु के कार्यक्रमों की वजह से नंदीग्राम से लेकर कोलकाता तक माहौल गर्म है. सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि ममता बनर्जी की जनसभा में कम से कम 3 लाख लोग जुटेंगे. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.
Also Read: Facebook पर नाराजगी जाहिर करने वाली बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय को TMC ने उपाध्यक्ष बनाया
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम दिवस पर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को चुनौती दी थी कि मेदिनीपुर की सभी 35 सीटों पर इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ दल को हार का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार भी ममता को दूसरे स्थान पर ही रहना होगा. पहले नंबर पर रहेगी भाजपा. यानी सभी सीटें भाजपा जीतेगी.
TMC ने कांथी में रैली निकाली
शुभेंदु के इस बयान को सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने चुनौती के रूप में ही लिया है. पार्टी ने जिस तरह से ममता की जनसभा की तैयारी की है, उससे यह स्पष्ट हो गया है. ममता बनर्जी की जनसभा को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने कांथी में एक रैली निकाली गयी.
कांथी के सेंट्रल बस स्टैंड से जुलूस शुरू हुआ, जिसमें तृणमूल के तरुण जाना, उत्तम बारीक, हबीबुर रहमान, शेख सत्तार एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद 7 जनवरी को ममता बनर्जी के नंदीग्राम जाने की बात थी. यह कार्यक्रम रद्द हो गया था.
ममता पर भाजपा ने किया था कटाक्ष
कहा गया था कि जिला के नेता अखिल गिरि के कोरोना से संक्रमित होने की वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था. हालांकि, भाजपा ने कहा था कि ममता बनर्जी डर गयी हैं, इसलिए नंदीग्राम आने से डर रही हैं. उनकी जनसभा में लोग नहीं जुटेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे