ममता की अपील:सौरव ICC चुनाव लड़ें, भाजपा ने शाहरुख के बदले दादा को ब्रांड एंबेसडर बनाने की रखी मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को सपोर्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सौरव गांगुली को आईसीसी का चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएं. जिसके बाद से भाजपा समर्थकों की और से पलटवार शुरू हो गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 6:45 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को सपोर्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अपील की है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly ) को आईसीसी का चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएं. वहीं मुख्यमंत्री की बात पर बंगाल की राजनीति गरमा गई है.अब भाजपा समर्थकों की और से पलटवार शुरू हो गया है. भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की जगह सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की है, गौरतलब है की शारुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर है.भाजपा लंंबे समय से शाहरुख खान के बंगाल के ब्रांड एंबेसडर होने पर सवाल उठा रही थी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सौरव गांगुली के समर्थन में आने पर एक बार फिर भाजपा ने तंज कसना शुरु कर दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरभ गांगुली को बीसीसीआई से छुट्टी दिये जाने को अन्याय करार दिया है.इसके साथ ही उन्होंने कहां कि सौरभ बंगाल का गर्व है तो उन्हें आईसीसी में चुनाव लड़ने दिया जाना चाहिए. इस पर भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को पहले शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर पद से हटाना चाहिए, आखिर शाहरुख खान को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर क्यों बनाया जाना चाहिए.जब बंगाल का गर्व सौरभ गांगुली है तो शाहरुख खान को आखिर क्यों ब्रांड एंबेसडर रखा गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सौरभ के साथ राजनीति कर रही है.ममता बनर्जी ने सवाल किया कि पता नहीं अमित शाह का बेटा क्यों रह गया है? सौरव को किस उद्देश्य से बाहर रखा गया था? उन्होंने आरोप लगाया कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से बाहर रखा गया है. जबकि अन्य तृणमूल नेताओं का कहना है कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल नहीं है इसिलये उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया जबकि जय शाह अपने पुराने पद पर बने हुए है.सौरव गांगुली राजनीति के शिकार हो रहे है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.