रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने मारी बाजी
इंग्लैंड के वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने कमाल का खेल दिखाया. पास की बात करें तो इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने अपने पास गेंद को ज्यादा देर तक रखा और उन्होंने पूरे मैच में कुल 517 पास दिए. वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड इस मामले में बहुत पीछे रही और वह 342 पास ही प्लेयर्स के बीच दे सकी. दोनों टीमों को रेफरी द्वारा 2 बार येलो कार्ड भी दिखाया गया.
हालांकि सिटी के लिए इस मुकाबले के हीरो llkay Gundogan बने. वह पूरे मुकाबले में छाए रहे. मैच शुरुआत होने के एक मिनट के अंदर उन्होंने सिटी को शानदार गोल दाग शानदार बढ़त दिला दी. हालांकि इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से 33वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडेज ने गोल कर. 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के 51वें मिनट में गुनडोजन ने फिर से कमाल किया और टीम के लिए दूसरा गोल दाग अजेय बढ़त दिला दी.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी पहुंचे मैच देखने
एफए कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी स्टेडियम में नजर आए. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.