मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का दिल्ली में निधन, एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़

मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का निधन हो गया. एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर की मां बीमार थी और उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली. बता दें कि एक्टर के पिता आर .के . बाजपेयी का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था.

By Divya Keshri | December 8, 2022 1:43 PM
an image

Manoj Bajpayee Mother Death: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के फैंस के लिए बुरी खबर है. मनोज की मां गीता देवी नहीं रही. एक्टर की मां की उम्र 80 साल थी और उनका लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. ये जानकारी एक्टर के मैनजर ने फैंस के साथ शेयर की.

मनोज बाजपेयी की मां का निधन

मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी पिछले 20 दिनों से अस्वस्थ थी. आज सुबह उन्होंने 8:30 बजे आखिरी सांस ली. उनका निधन मैक्स पुष्पांजलि अस्पताल में हुआ. एक्टर की मां उनके लिए ताकत की स्तंभ थी. उनके मैनेजर ने इस बारे में बताते हुए लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. गीता देवी के वाजपेयी के अलावा दो अन्य बेटे और तीन बेटियां हैं. बता दें कि एक्टर पहले ही अपने पिता आरके बाजपेयी को खो चुके है, जिनकी उम्र 83 साल थी.

मनोज बाजपेयी की सास का पिछले साल हुआ था निधन

मनोज बाजपेयी के फैंस ये खबर जानकर सोशल मीडिया पर उनकी मां के लिए प्रार्थना कर रहे है. बता दें कि इसी साल उनकी सास शकीला रजा का निधन हो गया था. शकीला उनकी पत्नी नेहा की मां थी. उनकी सास को कैंसर था.

Also Read: KGF फेम इस लोकप्रिय एक्टर का हुआ निधन, फिल्म में निभाया था ये अहम रोल, जिसने बदल दी थी ‘रॉकी’ की जिंदगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी फिल्म ‘बंदा’ में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें वो इंटेंस लुक में नजर आए. इसकी शूटिंग जोधपुर और मुंबई में की गई है. जी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की प्रस्तुति, अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित सुपर्ण एस वर्मा की ‘बंदा’ अगले साल 2023 में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा एक्टर ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. वेब सीरीज का तीसरा पार्ट में वो होंगे और इसकी तैयारी चल रही है. वो अभिषेक चौबे के साथ एक फिल्म कर रहे है, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version