अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में इस हसीना की एंट्री, जानें कहां होगी शूटिंग

बताया जा रहा है कि मानुषी छिल्लर फिल्म में फीमेल लीड का किरदार निभायेंगी. पिंकविला ने करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि, “बड़े मियां छोटे मियां एक बड़ी एंटरटेनर हैं और इसकी तैयारी का काम जोरों पर है. फिल्म में तीन मुख्य भूमिकाएं होंगी.

By Budhmani Minj | November 27, 2022 12:26 PM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एकसाथ अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित एक मेगा-बजट एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम कर रहे हैं. फिल्म में एक इंटरनेशनल एक्शन टीम होगी और इसे हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े एक्शनर्स में से एक के तौर पर प्लान किया जा रहा है. जनवरी 2023 में फिल्म फ्लोर पर आ जायेगी. अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में मेकर्स ने मानुषी छिल्लर की एंट्री कराई है.

फीमेल लीड के किरदार में होंगी मानुषी छिल्लर

बताया जा रहा है कि मानुषी छिल्लर फिल्म में फीमेल लीड का किरदार निभायेंगी. पिंकविला ने करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि, “बड़े मियां छोटे मियां एक बड़ी एंटरटेनर हैं और इसकी तैयारी का काम जोरों पर है. फिल्म में तीन मुख्य भूमिकाएँ होंगी और निर्माताओं ने मानुषी छिल्लर को तीन किरदारों में से एक के लिए चुना गया है. इस एक्शन में वो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.”

यूरोप और यूएई में भी होगी शूटिंग

वेबसाइट के अनुसार, “बड़े मियां छोटे मियां के भारत में 15 जनवरी को फ्लोर पर जाने की उम्मीद है, इसके बाद फिल्म का इंटरनेशनल टूर शुरू होगा. प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और अली अब्बास भी फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए भारत वापस आ गए हैं.” टीम 100 दिनों की अवधि में दुनिया भर के कई स्थानों पर इसकी शूटिंग करेंगी. सूत्र ने आगे कहा, “फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा यूरोप और यूएई में भी की जाएगी.”

Also Read: 17 दिसंबर को रांची में होंगे सिंगर मिलिंद गाबा, सिंगल और कपल एंट्री के लिए इतनी है टिकट की कीमत
पहले ही किया जा चुका है टीजर जार

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था. वीडियो की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की एंट्री से. उनका एक्शन लोगों को इंप्रेस कर रहा है. इसके बाद एंट्री होती है अक्षय कुमार की जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इसके बाद वो टाइगर से उनका नाम पूछते हैं और फिर अपना नाम बताते हैं. इसके बाद वो टाइगर को अपनी टीम में आने का ऑफर देते हैं. वीडियो देखकर लग रहा है फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलनेवाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version