60वां जन्मदिन मनाने के एक माह के अंदर अलविदा हुए माराडोना

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने 30 अक्तूबर, 2020 को ही अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. 60वें जन्मदिन के तीन दिन बाद ही अवसाद के लक्षणों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. माराडोना के एक कर्मचारी ने बताया था कि, ''वह एक सप्ताह से काफी दुखी थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे.'' जन्मदिन मनाने के एक माह के अंदर ही 25 नवंबर को महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना दुनिया को अलविदा कह गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 10:49 PM
feature

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने 30 अक्तूबर, 2020 को ही अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. 60वें जन्मदिन के तीन दिन बाद ही अवसाद के लक्षणों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. माराडोना के एक कर्मचारी ने बताया था कि, ”वह एक सप्ताह से काफी दुखी थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे.” जन्मदिन मनाने के एक माह के अंदर ही 25 नवंबर को महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना दुनिया को अलविदा कह गये.

अर्जेंटीना की 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को ब्यूनस आयर्स से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ला प्लाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले साल जिम्नेसिया एस्ग्रिमा टीम का कोच बनने के बाद से माराडोना वहां रह रहे थे.

60वां जन्मदिन मनाने के बाद माराडोना के मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिए आपरेशन किया गया. माराडोना के निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके के मुताबिक, ”माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था. इसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है.” न्यूरोलोजिस्ट लुके के मुताबिक, यह समस्या संभवत: किसी दुर्घटना के कारण हुई. स्थानीय मीडिया के अनुसार उस समय माराडोना के साथ अस्पताल में उनकी बेटियां डाल्मा, जियानिना, जाना और अन्य रिश्तेदार थे.

डिएगो माराडोना के मनोचिकित्सक डिएगो डियाज ने स्नायु तंत्र से जुड़ी परेशानी झेल रहे माराडोना को डॉक्टर, थेरेपी और परिवार के सहयोग की जरूरत बतायी थी. उनके निजी डॉक्टर ने भी कहा था कि एक समय नशे के आदी रहे माराडोना ने अल्कोहल का सेवन कम कर दिया है, लेकिन थोड़ी मात्रा भी उनके लिए काफी हानिकारक है.

दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. वहीं, माराडोना के वकील मटियास मोरला ने कहा था कि वह शराब की लत छोड़ने के लिए उपचार लेते रहेंगे. उनके डॉक्टर लियोपोल्डो लूक ने भी कहा था कि थोड़ी मात्रा में शराब भी उनके लिए घातक हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर नकारात्मकता से दूर रहना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version