मेरठ: शादीशुदा युवक प्रेमिका से शादी करने पहुंचा कोर्ट, परिजनों ने कर दी दोनों की पिटाई

मेरठ में प्रेमी और प्रेमिका स्कूटी से शादी करने कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनके पीछे से परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों पर पकड़कर थाने ले आई.

By Sandeep kumar | May 23, 2023 8:42 AM
feature

Meerut : कमिश्नर ऑफिस के सामने अजब-गजब घटना देखने को मिला. सोमवार को एक प्रेमी युगल घर से भागकर शादी करने स्कूटी से कोर्ट जा रहे थे. इस दौरान युवती के परिजन भी उसे ढूंढते हुए कोर्ट के बाहर पहुंचे और प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

कोर्ट के मेन गेट पर हंगामा होते देख भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. वही कोर्ट के मेन गेट पर हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रेमी जितेंद्र घड़ी बनाने का काम करता है और युवती भी उसी के साथ काम करती थी. इस दौरान दोनों का प्रेम संबंध हो गए और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया. जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है.

प्रेमी की पत्नी भी मौके पर पहुंची

अपनी पत्नी को छोड़कर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करना चाहता है. वही काफी देर तक कमिश्नर ऑफिस के बाहर ड्रामा चलता रहा. इस बीच जितेंद्र की पहली पत्नी अपने बच्चे को लेकर वहां पहुंची और उसने भी वहां जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और पूछताछ शुरू की. इस मामले में क्षेत्र अधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version