शहीद कुंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा साहेबगंज, राजकीय सम्मान के साथ मुनिलाल घाट पर होगी अंत्येष्टि

साहेबगंज : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कुंदन कुमार ओझा का पार्थिव शरीर आज साहेबगंज लाया गया. राजकीय सम्मान के साथ मुनिलाल घाट पर आज इनकी अंत्येष्टि की जायेगी. आपको बता दें कि कल शाम इनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां इन्हें श्रद्धांजलि व सलामी दी गयी. इसके बाद सड़क मार्ग से कल देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर साहिबगंज जिले के लिए रवाना किया गया था.

By Panchayatnama | June 19, 2020 10:23 AM
feature

साहिबगंज : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कुंदन कुमार ओझा का पार्थिव शरीर आज साहेबगंज लाया गया. राजकीय सम्मान के साथ मुनिलाल घाट पर आज इनकी अंत्येष्टि की जायेगी. आपको बता दें कि कल शाम इनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां इन्हें श्रद्धांजलि व सलामी दी गयी. इसके बाद सड़क मार्ग से कल देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर साहिबगंज जिले के लिए रवाना किया गया था.

साहेबगंज जिले के सदर प्रखंड के डिहारी गांव स्थित आवास पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे. पूरे गांव में शोक की लहर है. अंत्येष्टि के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को मुनिलाल श्मशान घाट के लिए ले जाया जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जायेगी.

आज शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version