Look Backs 2023-Maruti Swift Dzire: मारुति सुजुकी इंडिया ने सेडान कारों में मारुति स्विफ्ट डिजायर को साल 2023 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक बाजार में इसका दबदबा कायम है. इस साल के त्योहारी महीने नवंबर 2023 में ग्राहकों ने स्विफ्ट डिजायर को जमकर पसंद किया. इस महीने के दौरान जहां सिट्रोएन सी3, मारुति सियाज, रेनॉल्ट काइगर, जीप कंपास और एमजी ग्लोस्टर जैसी सेडान कारों को ग्राहक नहीं मिल रहे थे, उस दौरान भारत के लोगों ने मारुति की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर पर जमकर प्यार बरसाया और इसी का नतीजा रहा कि मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2023 में स्विफ्ट डिजायर की करीब 15,965 इकाइयों की बिक्री कर डाली. सालाना आधार पर देखें, तो इस महीने में मारुति स्विफ्ट डिजायर की बिक्री में करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां तक कि सेडान कारों के सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट डिजायर की करीब 52 फीसदी से अधिक का दबदबा बना हुआ है. आइए, मारुति की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर की खासियत के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से लोगों की दिलचस्पी अब तक इसमें बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें