दुश्मनों को करंट मारेगी Maruti की ये Electric Car, 60kwh की बैटरी से लगेगा झटका

मारुति ईवीएक्स एसयूवी 5 सीटर कार है, जिसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 25 लाख रुपये तक हो सकती है. मारुति सुजुकी इंडिया भारत में इसे अप्रैल 2025 को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे से इसकी तस्वीर भी ली गई है.

By KumarVishwat Sen | December 27, 2023 7:30 AM
an image

Maruti Suzuki Electric Car: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक मारुति ईवीएक्स कार लाने जा रही है. ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करने के बाद फिलहाल इसके प्रोडक्शन मॉडल की विदेश में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है. बताया यह जा रहा है कि ऑटोमेकर अप्रैल 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ईवीएक्स को लॉन्च कर सकती है, लेकिन इससे पहले उसे विदेश में भेजने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. बताया यह भी जा रहा है कि घरेलू स्तर पर इस कार की कीमत काफी कम होगी. इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा भी गया है. मारुति की जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी ने 26 से 31 अक्टूबर तक टोक्यो में आयोजित जापान मोबिलिटी शो 2023 में इसे शोकेस भी किया है.

मारुति ईवीएक्स एसयूवी 5 सीटर कार है, जिसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 25 लाख रुपये तक हो सकती है. मारुति सुजुकी इंडिया भारत में इसे अप्रैल 2025 को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे से इसकी तस्वीर भी ली गई है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. इन तस्वीरों के आधार पर इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि, ऑटोमेकर की ओर से इसके बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.

स्पाई शॉट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति ईवीएस की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 60 किलोवाट बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इस गाड़ी की रेंज 550 किलोमीटर बताई है. ईवीएक्स कार 4×4 पावरट्रेन के साथ आएगी.

मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में एलईडी लाइट एलिमेंट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा. यह महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version