VIDEO: सात समंदर पार धूम मचाने को तैयार Maruti की ये कार

मारुति ईवीएक्स एसयूवी फाइव सीटर कार है, जिसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 25 लाख रुपये तक हो सकती है. मारुति सुजुकी इंडिया भारत में इसे अप्रैल 2025 को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान 360 डिग्री वाले स्पाई कैमरे से इसकी तस्वीर भी ली गई है.

By KumarVishwat Sen | April 20, 2024 5:19 PM
feature

Maruti Suzuki eVX : भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मारुति ईवीएक्स का ग्लोबल डेब्यू के साथ ही सात समंदर पार दूसरे देशों में भी निर्यात करने को तैयार है. हालांकि, मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया यह जा रहा है कि ऑटोमेकर अप्रैल 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ईवीएक्स को लॉन्च कर सकती है, लेकिन इससे पहले उसे विदेश में भेजने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. बताया यह भी जा रहा है कि घरेलू स्तर पर इस कार की कीमत काफी कम होगी. इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा भी गया है. मारुति की जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी ने 26 से 31 अक्टूबर तक टोक्यो में आयोजित जापान मोबिलिटी शो 2023 में इसे शोकेस भी किया है.

मारुति ईवीएक्स एसयूवी फाइव सीटर कार है, जिसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 25 लाख रुपये तक हो सकती है. मारुति सुजुकी इंडिया भारत में इसे अप्रैल 2025 को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान 360 डिग्री वाले स्पाई कैमरे से इसकी तस्वीर भी ली गई है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. इन तस्वीरों के आधार पर इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि, ऑटोमेकर की ओर से इसके बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version