Maruti Suzuki Swift Hybrid car: मारुति सुजुकी इंडिया ने 21वीं सदी के पहले दशक के दौरान साल 2005 में हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में लॉन्च किया था. तब से लेकर आज तक यह कार कंपनी की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. इसकी 15 वर्षगांठ पूरा होने के तक साल 2022 तक कंपनी ने इस कार की करीब 22 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया था. मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में वैगनआर है, जबकि दूसरे नंबर पर स्विफ्ट आती है. मारुति ने अक्टूबर 2023 के दौरान स्विफ्ट की करीब 20,598 इकाइयों की बिक्री की, जबकि 2022 के इसी महीने में उसने इस कार की करीब 17,231 इकाइयां बेचीं. इस एक साल की समान अवधि में इस कार की बिक्री में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब मारुति सुजुकी इंडिया स्विफ्ट की हाइब्रिड कार को बाजार में उतारने जा रही है. हालांकि, मारुति की सहयोगी कंपनी सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में स्विफ्ट हाइब्रिड कार को पेश कर दिया है. इससे पहले, मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में स्विफ्ट हैचबैक के हाइब्रिड वर्जन से पर्दा उठा दिया है. आइए, जानते हैं कि आने वाले स्विफ्ट हाइब्रिड कार किन-किन फीचर्स से लैस होगी और इसकी खासियत क्या है.
संबंधित खबर
और खबरें