Mathura News: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर मथुरा में खास सतर्कता बरती जा रही है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद के पास पुलिस की टीमें तैनात की गई है. 6 दिसंबर को कुछ हिंदूवादी नेताओं ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मुख्य स्थान गर्भगृह पर दीपदान और जलाभिषेक करने का ऐलान किया है. इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट के और निगरानी की जा रही है. दीपदान से पहले दिनेश शर्मा को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है और बुधवार सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई. मथुरा में शहर की फिजा खराब न हो. इसके लिए खुफिया एजेंसी को सक्रिय किया गया है. आईबी और एलआईयू होटल, गेस्ट हाउस के अलावा मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हर आने जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. उधर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. हिंदूवादी संगठनों ने मूल गर्भगृह, जिसे वह शाही ईदगाह के अंदर बताते हैं, वहां पर दीपदान और जलाभिषेक की घोषणा की है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह के आसपास 1450 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें 1350 पुलिस कर्मी और 168 पुलिस अधिकारी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें