Mathura News: मथुरा जनपद के राया के पटाखा बाजार में दिवाली के दिन भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. घायल हुए लोगों में 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या पांच हो गई है. इस किशोर ने दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया. अभी सात का इलाज जारी है. जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई. लेकिन, अभी तक आग लगने के जिम्मेदारों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. दीपावली के दिन राया कस्बे के गोपाल बाग में लगे पटाखा बाजार में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें कुछ लोग आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती हैं. झुलसे हुए लोगों में नौहझील के रहने वाले 17 वर्षीय राजेश का इलाज दिल्ली में चल रहा था. गुरुवार को राजेश ने भी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. अभी राजेश के भाई और पिता का भी इलाज चल रहा है. राजेश के साथ उसके पिता और दो भाई भी झुलस गए थे. गंभीर रूप से झुलसे राजेश के पिता मोहन सिंह ने राया में पटाखा की दुकान लगाई थी. यहां दुकान पर उनके बेटे रिंकू, राजेश और जतिन मौजूद थे. दिवाली के दिन लगी आग में मोहन सिंह और उनके तीनों बेटे झुलस गए जिसमें राजेश की मौत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें