मथुरा: दोस्त को पहले बारात में ले गया, फिर मामूली विवाद में गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार

मथुरा में शादी समारोह में दो दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरी की अवैध तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से कार्यक्रम में विवाद मच गया. आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर इलाके में बेहद चर्चा हो रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

By Sanjay Singh | May 23, 2023 3:03 PM
feature

Mathura: मथुरा में एक दोस्तों के बीच शादी समारोह के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक ने दूसरे की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से वैवाहिक समारोह में हड़कंप मच गया. लोगों ने आरोपी दोस्त को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने हत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव तरौली निवासी शिव सिंह के बेटे जगबीर की बारात थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव सिहारा में गई थी. वहीं गांव तरौली के रहने वाले जगबीर का दोस्त प्रदीप भी बारात में गया था. इस दौरान प्रदीप अपने साथ अपने दोस्त कान्हा को भी ले गया था.

बताया जा रहा है कि देर रात को जगबीर की घुड़चढ़ी हो रही थी. बारात चढ़ने लगी थी ऐसे में सभी बाराती धूमधाम से नाच गा रहे थे. इसी दौरान कान्हा और प्रदीप अपने एक अन्य साथी के साथ गांव में एक मकान की छत पर चढ़ गए. कुछ देर बाद तीसरा साथी नीचे आ गया और कान्हा व प्रदीप में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते कान्हा और प्रदीप के झगड़े ने बड़ा स्वरूप ले लिया और प्रदीप ने अपने पास मौजूद तमंचे से कान्हा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: बिजनौर: पानी के लिए लड़ाई पड़ी भारी, 17 लोगों को जमा करने होंगे एक-एक लाख रुपए, पुलिस ने कराई मुनादी

कान्हा को गोली मारने के बाद प्रदीप मौके से भागने लगा तो गांव वालों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और इस दौरान घराती व बराती पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए. क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. वहीं मृतक कान्हा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर बात बढ़ गई. कान्हा के परिजनों ने पुलिस को तहररी दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version