Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेलवी उलमा ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को कतर की अदालत में गुरुवार को मौत की सजा सुनाए जाने पर अफसोस जताया है. इन अफसरों को गुरुवार को कतर की अदालत ने सजा सुनाई थी. उलमा ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक्शन लेने की मांग की है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कतर की अदालत से आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों की मौत की सजा के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन भारतीय नौ सैनिकों के बारे में जल्द से जल्द कोई बड़ा फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा विदेश मंत्रालय, अगर पहले से सक्रिय होता, तो ये नौबत नहीं आती. मौलाना ने भारत सरकार से मांग कि इन लोगों को स्वदेश वापस लाने के लिए उच्च स्तर पर कदम उठाए जाने चाहिए. मौलाना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील कि भारत में दो धार्मिक व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी अरब दुनिया और बिल खुसूस कतर सरकार से अच्छे संबंध हैं. इनकी सेवाएं लेकर ये बहुत बड़ा मसला हल हो सकता है. उलमा की अरब दुनिया में बहुत इज्जत और सम्मान है. भारत सरकार को इन उलमा से बात करनी चाहिए. इन दोनों उलमा की मध्यस्था से बड़ा मसला हल हो सकता है. इससे कतर सरकार भारतीय अफसरों को माफ कर सकती हैं. इन दोनों व्यक्तियों का भारतीय मुसलमानों पर भी अच्छा प्रभाव है. मौलाना ने सभी आठ भारतीय नौसैनिक अधिकारियों के परिवार के साथ हर भारतीय के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े होने की बात कही. बरेलवी उलमा ने भारतीय नौ सैनिकों के लिए दुआएं की.
संबंधित खबर
और खबरें