टीवी सोमनाथन, वित्त सचिव
10 मई 1965 को जन्मे टीवी सोमनाथन तमिलनाडु कैडर से 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. इस समय वे केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत व्यय विभाग में वित्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव थे. इतना ही नहीं, वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से प्रतिनियुक्ति पर विश्व बैंक और वाशिंगटन डीसी में निदेशक के रूप में कार्यरत थे.
अजय सेठ, आर्थिक मामलों के सचिव
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं. इससे पहले, अजय सेठ बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं. वर्ष 2000 से 2004 तक अजय सेठ वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में उपसचिव और निदेशक रह चुके हैं. इसके बाद 2004 से 2008 के दौरान वे एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं.
तुहिन कांता पांडेय, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव
तुहिन कांता पांडेय भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 1987 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं. इन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और ब्रिटेन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत ओडिशा राज्य वित्त निगम और ओडिशा स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन कार्यकारी निदेशक और प्रबंध निदेशक के पद से की. इसके बाद वे संभलपुर में जिलाधिकारी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
विवेक जौहरी, अध्यक्ष, सीबीआईसी
विवेक जौहरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं. सीबीआईसी के अध्यक्ष बनने से पहले वे मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इतना ही नहीं, वे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं.
नितिन गुप्ता, सीबीडीटी, अध्यक्ष
नितिन गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1986 बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के महानिदेशक के पद पर काम कर चुके हैं.
वी. अनंत नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार
वर्ष 1963 में जन्मे वेंकटरमण अनंत नागेश्वरन भारत के एक अर्थशास्त्री हैं और भारत सरकार के 18वें मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं. इससे पहले, वे स्विट्जरलैंड में बैंक जुलियस बेयर में वैश्विक मुख्य निवेश अधिकारी के शोध प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन के रूप में सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय में स्नातक छात्रों के लिए प्रोफेसर के रूप में और भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलुरु और भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में अपनी सेवाएं दी हैं.
विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं
विवेक जोशी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं. वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव का पद संभालने से पहले गृह मंत्रालय के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं.
Also Read: Union Budget 2023 : रेगुलेशन में सरलीकरण और रिसर्च आधारित प्रोत्साहन चाहता है फार्मा सेक्टर
संजय मल्होत्रा, राजस्व सचिव
संजय मल्होत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के राजस्थान कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वह वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर थे.