Home Badi Khabar UP: सीएम योगी और अखिलेश यादव की सभाएं आज, कानपुर का बदला रहेगा यातायात, देखें पूरी रूट

UP: सीएम योगी और अखिलेश यादव की सभाएं आज, कानपुर का बदला रहेगा यातायात, देखें पूरी रूट

0
UP: सीएम योगी और अखिलेश यादव की सभाएं आज, कानपुर का बदला रहेगा यातायात, देखें पूरी रूट

कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज कानपुर के दौरे पर है. मंगलवार दोनों लोगों की सभाएं होंगी. कार्यक्रमों को देखते हुए कानपुर में यातायात को परिवर्तित किया गया है. बता दें कि यहां 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को नौबस्ता गल्लामंडी में मतगणना होगी. इसे देखते हुए यातायात विभाग ने 10 मई से लेकर 13 मई तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. कल यानी बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना और 11 मई को मतदान पेटियां वापस आने तक एवं 13 मई को मतगणना खत्म होने तक व्यवस्था लागू रहेगी. इसके बाद स्थिति को पहले जैसा कर दिया जाएगा.

आज शहर ने बदलेगा यातायात

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आज कानपुर दौरा है. वह यहां पर महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में रोड शो करेंगे. जिसके चलते आज शहर का यातायात बदला रहेगा. आप भी घर से निकल रहे हैं तो एक बार इस रूट प्लान को जरूर समझ ले.अखिलेश यादव का रोड शो नयागंज, एक्सप्रेस रोड, केनाल रोड, घंटाघर, कार्यालय एसीपी कलक्टरगंज, बादशाहीनाका थाना के पास मंदिर के निकट, मूलगंज चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, पी0रोड, रामबाग चौराहा की ओर बढ़ने पर इन सभी स्थानों पर 15-20 मिनट का डायवर्जन रहेगा. रोड शो के अनुसार ही लोग वैकल्पिक मार्ग का जनता को प्रयोग करना पड़ेगा.

तीन दिन बदला रहेगा यातायात

  • घाटमपुर चौराहे से नौबस्ता चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे. यह वाहन घाटमपुर चौराहा से मूसानगर एवं चौडगरा की ओर जाएंगे.

  • रमईपुर चौराहे की ओर से भारी वाहन नौबस्ता मंडी की ओर नहीं आएंगे. इन्हें पतारा रोड व घाटमपुर की ओर से निकाला जाएगा.

  • मौरंग मण्डी बिनगवां से कोई भी वाहन गल्ला मण्डी नौबस्ता की ओर नहीं जाएगा.

  • नौबस्ता चौराहे से घाटमपुर की ओर कोई मध्यम वाहन नहीं जा सकेगा.

  • बंबा चौराहा से कोई भी वाहन गल्ला मंडी नहीं जा सकेंगे.बंबा चौराहा से बाएं सर्विस रोड होते हुए जाएंगे.

  • बर्रा एवं कानपुर देहात की ओर से आने वाले भारी वाहन नौबस्ता से गल्ला मंडी की ओर नहीं जा सकेंगे.

  • गायत्री चौराहा, कास्टिंग यार्ड से कोई भी वाहन हमीरपुर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे.

  • फायर सर्विस/एम्बुलेंस एवं जीवनरक्षक औषधियों से सम्बंधित वाहनों पर उक्त डायवर्जन आदेश लागू नहीं होगा.

Also Read: UP Nikay Chunav 2023: सपा को जिताने सड़क पर उतरीं मुलायम की बड़ी बहू, कानपुर में डिंपल यादव का पहला रोड शो…
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

  • रामादेवी से आने वाहन यशोदानगर से दाएं मुड़कर वृन्दावन लॉन से रोड के दोनों तरफ पार्क करेंगे.

  • भौंती से आने वाले वाहन सचान चौराहा से बीजेपी पार्टी कार्यालय रोड के दोनों तरफ पार्क होंगे.

  • कल्याणपुर/गोविंद नगर की तरफ से आने वाले वाहन बारादेवी दक्षिणी द्वार से बीएसएनएल ऑफिस से पार्क करेंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version