Mehndi Design for Diwali : दिवाली में हर ओर जगमग रोशनी होती है. सब कुछ सजा हुआ दिखता है ऐसे में हर कोई सुंदर और खास दिखना चाहता है. अगर आप अपने हाथों में ये फूलों वाली डिजाइन की मेहंदी लगाती हैं तो यह बहुत ही सुंदर लगेगी.
अरेबिक मेहंदी की डिजाइन और फूलों और पत्तियों की बेल के साथ बनी ये आसान डिजाइन बहुत ही कम समय में लगती है.
अगर आपके पास समय नहीं है और काम बहुत है तो कोई टेंशन नहीं, इस मेहंदी के डिजाइन को आप बहुत ही कम टाइम में लगा सकती हैं.
कई महिलाओं को फुल हैंड मेहंदी अच्छी लगती है तो आप अगर अपने हाथों में लगाना चाहती हैं तो फूलों के डिजाइन के साथ फ्यूजन को ट्राई करें.
अगर आप बहुत भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती तो हल्की और बेस्ट डिजाइन में इसे लगाएं.
भरी हुई उंगलियों के साथ हथेली में मेहंदी की ये आसान डिजाइन लगाएं. भरी हुई ये मेहंदी डिजाइन हमेशा डिमांड में रहती है.
फ्रट हैंड और फुल हैंड मेहंदी की ये फ्लावर बेस्ट, मोर के डिजाइन वाली मेहंदी आपकी साड़ी हो या लहंगा सबकी सुंदरता दोगुनी कर देती है
मेहंदी डिजाइन की बात हो तो गोल टिक्की डिजाइन हमेशा से सबकी फेवरेट रही है इसे लगाना आसान है और यह बहुत समय भी नहीं लेता. खास बात तो यह है कि यह आउटफिट के साथ जंचता है.
नेट डिजाइन यानी जाली वाली मेहंदी डिजाइन एवरग्रीन मेहंदी डिजाइन है जिसे लगाने में सिंपल बोल सकते हैं लेकिन जब रचती है तो क्या खूब लगती है.
छोटे चेक डिजाइन के साथ डॉट वाली मेहंदी डिजाइन लगाने में काफी आसान है. इसे आप कम टाइम में लगा सकती हैं
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे