बरेली : उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के पूरनपुर ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संविदा कर्मियों के हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. सांसद ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता और ईमानदारी बहुत जरूरी है. राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज उठाएं, जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते. वरुण गांधी ने ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए सियासत में आने की बात कही. बोले संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं समाज के कमजोर लोगों की आवाज बनते रहेंगे. सांसद ने कोरोना के समय का जिक्र कर कहा कि उस दौरान संविदा कर्मियों को सम्मान देने की बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं लेकिन आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षा मित्रों आदि सभी संविदा कर्मियों से मानदेय और स्थायीकरण को लेकर किए गए वायदे भुला दिए गए. संविदा कर्मी की नौकरी कोई नौकरी नहीं, बल्कि एक गुलामी बन गई है. वह न्याय दिलाने के लिए हर मंच से संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें