Christmas 2023: ये हैं भोपाल के फेमस चर्च, क्रिसमस डे पर जरूर करें विजिट

Christmas 2023: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. कुछ लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए घूमने का भी प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी इस बार 2023 में क्रिसमस भोपाल में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में यहां के फेमस चर्च के बारे में बताएंगे.

By Shweta Pandey | December 8, 2023 11:48 AM
an image

Christmas 2023: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस की रात को लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं. अभी से भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछ लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए घूमने का भी प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी इस बार 2023 में क्रिसमस भोपाल में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में यहां के फेमस चर्च के बारे में बताएंगे. जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

बात कर रहे हैं क्रिसमस के मौके पर भोपाल में घूमने के लिए फेमस चर्च के बारे में तो आप सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च जा सकते हैं. इस चर्च की खासियत यह कि यह करीब 150 वर्ष पुराना है. यह गिरजाघर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद में जिंसी चौराहे के पास स्थित है. क्रिसमस के मौके पर इस चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है.

भोपाल के पास सीहोर जिला में स्थित ऑल सेंट चर्च है, जो एशिया का सबसे सुंदर चर्च में से एक है. इस चर्च के निर्माण में करीब 27 साल का समय लगा था. इसे पॉलेटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने भाई की याद में बनवाया था. क्रिसमस के मौके पर इस चर्च में लोगों का हूजुम लगता है.

भोपाल से 200 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर शहर में रेड चर्च है. इसे सेंट फ्रांसिस ( St. Francis ) के रूप में भी जाना जाता है. इसकी संरचना यूरोपीय डिजाइन को दिखाती है, और क्रिसमस के मौके पर यहां सबसे अधिक लोग सिर्फ घूमने के लिए आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version