Kanpur News: सीएसए से बर्रा-8 के बीच एलीवेटेड ट्रैक और पांच स्टेशनों के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया. इस पर 484 करोड़ की धनराशि खर्च होगी. निर्माण का लक्ष्य 30 माह रखा गया है. इस तरह यह परियोजना जून 2026 तक पूरी हो पाएगी. जुलाई-26 से शहरवासी इस दूसरे कॉरिडोर में मेट्रो से सफर कर सकेंगे. अभी तक सीएसए से बर्रा के बीच दूसरे कॉरिडोर में भूमिगत ट्रैक बनाने का ही टेंडर निकाला गया था. सबसे कम बोली लगाने वाली कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल)-गुलेरमक जेवी से भूमिगत ट्रैक बनाने का एग्रीमेंट हुआ था. अब एलीवेटेड ट्रैक के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं के तहत पांच स्टेशनों (सीएसए, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा सात और बर्रा आठ) का निर्माण किया जाना है. यह दो हिस्सों में पहले उत्तरी छोर पर सीएसए स्टेशन से कॉरिडोर-2 डिपो के रैंप तक और दक्षिणी छोर पर डबल पुलिया रैंप से बर्रा-8 तक फैला होगा.
संबंधित खबर
और खबरें