लेवी से जुड़ा हो सकता है मामला
घटना शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे की है. उग्रवादियों ने जिस कमरे में आग लगाई, उसमें कुछ पैसे और जरूरी कागजात जलने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यह मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है कि यहां वर्चस्व कायम को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने यह कार्रवाई की है.
घटना से दहशत
मालूम हो कि यहां पिछले कई माह से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां जेसीबी और ट्रैक्टर का इस्तेमाल हो रहा था. जिसमें उग्रवादियों ने आग लगा दी. कहा जा रहा है कि अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद गोला के इलाके में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है.
Also Read: Photos: आदिवासी संगठनों ने किया रांची बंद, सरना झंडे के अपमान का कर रहे विरोध
गोला में काफी दिनों बाद सक्रिय हुए नक्सली!
बता दें कि नक्सली इस क्षेत्र में पिछले कई सालों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. काफी दिनों के बाद फिर नक्सली सक्रिय हुए हैं और इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर उग्रवादियों ने.
घटनास्थल पहुंचे एसपी
इधर घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि यहां रवींद्र महतो कंस्ट्रक्शन द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.