Mimi Song: कृति सेनन का सॉन्ग ‘परम सुंदरी’ रिलीज, डांस मूव्स से हैरान करतीं दिखी एक्ट्रेस, VIDEO

Mimi Song Param Sundari out : कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी अभिनीत मिमी के ट्रेलर ने अपने हटकर सब्जेक्ट के लिए सभी का ध्यान खींचा. कृति को पहले कभी न देखे गए किरदार में देखना वाकई दिलचस्प था. अब एक दिलचस्प ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 5:29 PM
feature

Mimi Song Param Sundari out : कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी अभिनीत मिमी के ट्रेलर ने अपने हटकर सब्जेक्ट के लिए सभी का ध्यान खींचा. कृति को पहले कभी न देखे गए किरदार में देखना वाकई दिलचस्प था. अब एक दिलचस्प ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया है जिसका नाम है परम सुंदरी. इसमें कृति को एक डांसर के रूप में नजर आ रही हैं. वो हॉट डांस नंबर में अपने किलर डांस मूव्स से डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरती दिख रही हैं. गाने में उनके साथ उनकी पार्टनर साईं भी हैं. इस गाने के कंपोजर ए आर रहमान है और इसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version