इटखोरी, विजय शर्मा. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर स्थित इटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव (Itkhori Mahotsav 2023) की तैयारियों का जायजा लेने मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे. उनके साथ डीसी अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी थे. सभी ने मुख्य समारोह स्थल, पौधरोपण स्थल, सेमिनार स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया.
जिला परिषद अतिथि गृह की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी
डीसी ने नवनिर्मित जिला परिषद के अतिथि गृह का नामकरण संचालक द्वारा अपनी मर्जी से किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संचालन की व्यवस्था पर भी नाराजगी जतायी. मालूम हो कि जिला परिषद के अतिथि गृह के संचालन का जिम्मा सौरव अग्रवाल चतरा को सौंपा गया है.