एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कैमरे को अपनी टोन्ड फिगर दिखाती नजर आईं. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के बाद की सेल्फी शेयर की. इसमें मीरा की फिजिक को देखकर लग रहा है कि वो कितना मेहनत कर रही हैं.
मीरा का कैप्शन हो रहा है वायरल
मीरा राजपूत ने अपनी तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: “चलो फिजिकल हो जाएं” इसमें मीरा को जिम में आईने के सामने पोज देते हुए दिखाया गया है. मीरा का कैप्शन फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. मीरा राजपूत तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
फैंस का मीरा से पर्दे पर डेब्यू करने की डिमांड
हाल ही में उन्होंने ब्लैक गाउन में पोज देते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. उन्हें न सिर्फ खूब तारीफें मिलीं बल्कि लोग यह भी जानना चाहते थे कि वह कब पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. मीरा राजपूत ने दोस्तों के साथ एक ऑनलाइन योगा सोशन के बाद एक तस्वीर भी शेयर की थी और सेशन के बाद की ग्लो का आनंद लिया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘योग ग्लो’. एक और पोस्ट शेयर करते हुए, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रही थी, उसने लिखा था: “योगा गर्ल गैंग के साथ”
जिम और एयरपोर्ट लुक्स के अलावा भी मीरा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को इंप्रेस करती हैं. इंडियन लुक हो या वेस्टर्न मीरा के हर लुक्स फैंस को खूब पसंद आते हैं. बीते दिन मीरा ने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में एक स्टाइलिश फोटो शेयर की थी. फोटो में मीरा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. फोटो के साथ मीरा ने खास कैप्शन भी लिखा था.
मीरा राजपूत की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. कभी कभी उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. कुछ दिन पहले मीरा राजपूत मिनी स्कर्ट और टॉप पहनने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दी गई थी. हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके इस लुक को लेकर ट्रोल किया गया था.
Posted By: Shaurya Punj
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे