Mira Rajput का न्यू लुक हुआ वायरल, मोटे लिप्स को देखकर हैरान हुए फैंस

Mira Rajput's new look went viral, fans were surprised to see thick lips: एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही शोबिज का हिस्सा हों लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है. मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर की है, जिसपर फैंस ढेर सारे रिएक्शन दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 6:36 PM
feature

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही शोबिज का हिस्सा हों लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है. स्टार पत्नी को अक्सर कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरों और वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ व्यवहार करते देखा जाता है और उनके पास बस इतनी खूबसूरत दिवा नहीं हो सकती है. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसपर फैंस ढेर सारे रिएक्शन दे रहे हैं. मीरा की ये तसवीर इसलिए भी ट्रेंड कर रहा है क्योंकि इसमें मीरा मोटे लिप्स के साथ दिख रही हैं.

इस कारण ट्रेंड कर रही है मीरा की ये तसवीर

मीरा राजपूत के इस वायरल वीडियो में मीरा सूजे हुए होंठों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं जो असल में अपने नियमित आकार से तीन गुना ज्यादा हैं. असल में मारी ने एक फिल्टर यूज किया है, जिनसे उनके होठ बड़े लग रहे हैं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘जस्ट लाइन माई लिप्स, नथिंग एल्स.’ एक अन्य वीडियो में उन्होंने लिखा, ‘वेरी रेगुलर विद माय गुआ शा, इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आ’ गाना बज रहा है. मीरा ने हाल ही में अपने घर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी के हाथ में फोन नजर आ रहा था और ईशान उस समय वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.


Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version