मेला दिखाने के बहाने युवती को गोलपहाड़ी मेला लाकर, बाद में डरा धमका कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने घटना के बाद तनाव में आकर आत्महत्या कर ली थी. इस बात का खुलासा जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि 26 अक्तूबर को तीन युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. गोलपहाड़ी में मेला दिखाने के बहाने रानीडीह के प्रदुम मोहली ने युवती को बुधुडीह से बाइक में लेकर गोलपहाड़ी मेला आया था. इसके बाद युवती के साथ डरा धमका कर प्रदुम ने दुष्कर्म किया. फिर उसे घर छोड़ देने के बहाने अपने मित्र बुकरू मोहली के पास उसे छोड़ दिया और वे वहां से भाग कर अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. इसके बाद बुकरू मोहली ने भी उक्त युवती को डरा धमका कर दुष्कर्म किया और संतोष मोहली के पास छोड़ कर निकल गया. अंत में संतोष मोहली ने भी दुष्कर्म किया और युवती को अकेले छोड़कर वहां से भाग निकले. इसके बाद अपने साथ हुए गलत हरकत को लेकर तनाव में आकर गांव के समीप एक पेड़ में फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दी. एसपी ने कहा पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद मामले का उदभेद्न कर लिया है. एसपी ने कहा : किसी के घर की लड़की किसी भी पुरुष दोस्त पर भरोसा करती हैं, तो सतर्क रहने की आवश्कता है. घर से निकलने के पूर्व अपने माता-पिता, करीबी को कहीं जाने का जरूर सूचना दें.
संबंधित खबर
और खबरें