West Bengal : मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता में रह रहे हैं. क्योंकि फिल्म 'शास्त्री' की शूटिंग अभी बाकी है. हालांकि, डॉक्टरों ने महागुरु को तीन दिन आराम करने को कहा है.
By Shinki Singh | February 12, 2024 3:23 PM
जब से अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के ब्रेन स्ट्रोक की खबर सामने आयी है, उनके फैंस टेंशन में हैं. हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाहता है. मिथुन ने 10 फरवरी की सुबह कमजोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें यहां के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां सभी जरूरी टेस्ट और रेडियोलॉजी के बाद पता चला कि वह इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक की चपेट में आये थे. पर अब उनकी हालत स्थिर है. मिथुन चक्रवर्ती के हालत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए उन्हें अस्पताल आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
मिथुन चक्रवर्ती को डाॅक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
अस्पताल द्वारा जारी एक ताजा मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि मिथुन की हालत स्थिर है. उन्हें हल्का नरम भोजन दिया जा रहा है. मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के पहले कई जांच भी किये गये है. फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गयी है. उनकी चिकित्सा के लिए एक मेडिकल टीम भी गठित की गई थी. डाॅक्टरों ने कहा उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसे में आज अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हालांकि डाॅक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता में रह रहे हैं. क्योंकि फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग अभी बाकी है. सेट पर लौटकर उन्हें क्या करना है, इसकी योजना उन्होंने पिछले दो दिनों से अस्पताल में बैठकर बनाई है. जब सुकांत मजूमदार उनसे मिलने गए तो उन्होंने भी सोमवार से शूटिंग करने की इच्छा जताई. हालांकि, डॉक्टरों ने महागुरु को तीन दिन आराम करने को कहा है.सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन बाद वह सोहम चक्रवर्ती द्वारा निर्मित और पथिकृत बोस द्वारा निर्देशित फिल्म के काम पर लौटेंगे. उनका कहना है कि वह शूटिंग पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.