प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, हमले का CCTV फुटेज, 7 हिरासत में

प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुसकर गोलीमारी और देसी बमों से हमला किया. उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी व एक युवक घायल हुए.

By Amit Yadav | February 25, 2023 7:59 AM
an image

प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के प्रमुख गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम को गोलियों और बम से हमला करके हत्याकर दी गयी. अज्ञात लोगों ने उनके धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुसकर गोलीमारी और देसी बमों से हमला किया. सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी और उमेश पाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उमेश पाल और उसके गनर की मौत हो गयी है. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.

बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें उमेश पाल और एक गनर मौत की सूचना है. शुक्रवार देर शाम उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से किया गया था. हमले में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक घायल गनर का एसआरएन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को हुई थी. इस मामले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी हैं. इस मामले में कोर्ट में मामला चल रहा है और जल्द ही फैसला आना है. उधर इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल के परिवारीजनों अतीक अहमद पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. इस मामले में अतीक और उनका भाई अशरफ आरोपी है. दोनों ही इस समय जेल में बंद हैं.

उमेश पाल के वकील ने बताया कि कोर्ट में फाइनल स्टेज की बहस चल रही है. शुक्रवार को 2.30 बजे बहस शुरू हुई, जो लगभग 4.30 बजे तक चली. इस दौरान उमेश सभी के साथ कोर्ट में थे. बहस खत्म होने के बाद वह 5-10 मिनट तक कोर्ट में बैठे. फिर उन्होंने कहा कि वह घर जा रहे हैं. इसके बाद वह गनर के साथ घर चले गये. एडवोकेट ने बताया कि सरकारी वकील ने उमेश पाल घर पहुंचने की जानकारी लेने के लिये फोन किया तो आवाज आयी की गोली चल रही है. इसके बाद फिर फोन किया गया तो दूसरी तरफ से बताया गया कि उमेश को गोली लग गयी है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version