गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डॉक्टर अब्दुल कलाम अंतर तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शुक्रवार से होगा. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर जे पी सैनी के हाथों होगा. इस प्रतियोगिता में 12 तकनीकी संस्थानों की 702 विद्यार्थी प्रतिभा करेंगे. दो दिन में एथलीट सहित आठ खेलों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी एक व दो दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय अंतर तकनीकी विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार और उपाध्यक्ष डॉ राजन मिश्रा ने बताया कि पहली बार एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश की तकनीकी विश्वविद्यालय की बीच खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को इसका जोनल केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यह प्रतियोगिता जोनल स्तर पर होगी प्रतियोगिता में एमएमएमयूटी और आसपास के 12 तकनीकी संस्थानों ने प्रतिभा करने की सहमति जताई है.
संबंधित खबर
और खबरें