Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए मनी प्लांट? वास्तु शास्त्र में छिपा है जवाब

Vastu Tips: अगर आप अपने घर पर मनी प्लांट लगाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले इससे जुड़े हुए वास्तु के नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. आज हम आपको इन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | July 13, 2025 4:39 PM
an image

Vastu Tips: मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ और समृद्धि प्रदान करने वाला पौधा माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि यदि मनी प्लांट को सही दिशा और उचित समय पर लगाया जाए, तो यह घर में धन, सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है. लेकिन अगर इसे गलत स्थान पर रखा जाए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार मनी प्लांट लगाने का सही तरीका, दिशा और समय.

मनी प्लांट क्यों होता है खास?

मनी प्लांट न केवल देखने में सुंदर होता है बल्कि यह वायु को शुद्ध करने का भी काम करता है. यह पौधा आर्थिक स्थिति मजबूत करने, घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने और परिवार में आपसी संबंधों को बेहतर बनाने में सहायक माना गया है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की

किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट?

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट लगाने की सबसे शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व मानी जाती है. यह दिशा अग्नि तत्व की होती है और इसका संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र धन, वैभव और सौंदर्य का कारक होता है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है. इसके अलावा अगर आप घर के मुख्य द्वार के पास या बालकनी में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो उत्तर दिशा भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह दिशा धन के देवता कुबेर की मानी जाती है. मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं. यह दिशा जल तत्व की होती है और यहां मनी प्लांट रखने से धन की हानि हो सकती है. इसके अलावा शौचालय या बाथरूम में मनी प्लांट रखना अशुभ माना जाता है.

किस समय लगाएं मनी प्लांट?

मनी प्लांट लगाने के लिए कोई विशेष मुहूर्त आवश्यक नहीं होता, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. मनी प्लांट लगाने के लिए सुबह का समय सबसे शुभ माना जाता है, खासकर जब सूर्य की पहली किरणें पड़ती हैं. इसके अलावा शुक्रवार के दिन मनी प्लांट लगाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है क्योंकि यह दिन माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है. आप अगर चाहें तो शुक्ल पक्ष में भी मनी प्लांट लगा सकते हैं. इसे भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश

मनी प्लांट को लगाने और रखने के नियम

मनी प्लांट को कांच की बोतल या गमले में पानी में भी उगाया जा सकता है लेकिन मिट्टी वाले गमले में लगाना भी शुभ ही होता है. अगर आप पानी में मनी प्लांट उगा रहे हैं, तो हर 7 दिन में पानी बदलना जरूरी है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि पौधे के सूखे या पीले पत्तों को तुरंत हटा दें, यह निगेटिव एनर्जी फैलाते हैं. मनी प्लांट को दीवार की ओर ऊपर की दिशा में बढ़ने देना शुभ माना जाता है जबकि, पौधे को नीचे लटकाना वास्तु के अनुसार अशुभ होता है. आपको इस पौधे को घर के अंदर रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यह पौधा निगेटिव एनर्जी को सोखता है.

मनी प्लांट से जुड़े वास्तु टिप्स

इसे कभी भी किसी को न दें और न ही दूसरों से मंगवाएं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक ऊर्जा भी उनके पास चली जाती है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि पौधा हमेशा हरा-भरा और ताजगी से भरा होना चाहिए, मुरझाया हुआ पौधा धन हानि का संकेत देता है. इस पौधे को कभी भी बिजली के उपकरणों या गैस के पास न रखें क्योंकि इससे पौधे पर गर्मी का असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गिफ्ट में इन चीजों को देने वाला जीता है सुख-समृद्धि से भरा हुआ जीवन, वास्तु शास्त्र में किया गया है खुलासा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version